Surprise Me!

Second Sawan Somwar 2025: गोरखपुर के Mahadev Jharkhandi Mandir में भक्तों की भीड़ | वनइंडिया हिंदी

2025-07-21 5 Dailymotion

सावन महीने (Sawan) के दूसरे सोमवार (SOMVAR)को गोरखपुर (Gorakhpur) में भी आस्था का सैलाब उमड़ा। इस मौके पर गोरखपुर (Gorakhpur) के मशहुर महादेव झारखंडी मंदिर (Mahadev jharkhandi mandir) में भक्तों की भीड़ जुटी। मंदिर में सुबह से ही पंक्तिबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव (bhgwan shiv) का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की। इस मंदिर की काफी मान्यता है, इसलिए लोग दूर-दूर से यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बताया जाता है कि पहले यहां पर जंगल था। 1928 में एक दिन एक लकड़हारा यहां पर पेड़ काट रहा था, तभी उसकी कुल्हाड़ी एक पत्थर से टकराई जिससे खून की धारा बहने लगी। इसके बाद वो लकड़हारा जितनी बार उस शिवलिंग (shivling) को ऊपर लाने की कोशिश करता वो उतना ही नीचे धंसता जाता। इसके बाद लकड़हारे ने अन्य लोगों को ये बात बताई। तब स्थानीय लोगों ने भी शिवलिंग को जमीन से ऊपर करने की कोशिश करने लगे लेकिन वो भी इसमें सफल नहीं हुए तब से शिवलिंग(shivling) पर दूध का अभिषेक किया जाने लगा और यहां पर पूजा पाठ शुरू हुआ। जो लगातार जारी है।

#Sawan2025 #SomvarVratKatha #SolahSomvar

#ShivParvatiKatha #Mahadev #ShivBhakt

#SawanSomwar #ShivParvatiPrem #SawanKaMahina

#BhaktiKiKatha #HarHarMahadev #SawanSpecial

~CO.360~ED.110~GR.125~HT.96~